Miscellaneous Activities

महाविद्यालय के विभिन्न विभागो द्वारा अपने स्तर पर कुछ कार्यक्रम भी हर वर्ष आयोजित किये जाते है जिनका सक्षिप्त परिचय इस प्रकार है-
QUIZ:- विद्यार्थियो मे समसामयिक बोध, मंचीय गुणो के विकास हेतु महाविद्यालय में प्रश्नमंच के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ।
GROUP DISCUSSION:- समय-समय पर विभिन्न विभागो द्वारा समूह चर्चाओ का आयोजन होता है । तार्किकता,वैचारिक स्पष्टता, नेतृत्व जैसे गुणो के उदय मे एसे कार्यक्रमों की सार्थक भूमिकाऎं होती है ।
SEMINAR:- महाविद्यालय के लगभग सभी स्नातक व स्नातकोतर विभाग समय-समय पर सेमीनारों का आयोजन करते है । इसमे किसी निश्चित विषय पर विशेषग्य प्रध्यापको या विद्यार्थियो द्वारा प्रकाश डाला जाता है । यह किसी विषय की जानकारी ले साथ प्रस्तुतीकरण को सिखाने का प्रयास है ।
EXT. LECTURES:- किसी विषय की गहन जानकारी हेतु विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम महाविद्यालय मे किये जाते है न। इसमे किसी जटिल विषय पर आमंत्रित विशेषग्य द्वारा सभी सूक्ष्म पहलुओ का स्पष्टीकरण दिया जाता है । ऎसे बहुत से व्याख्यान प्रतिवर्ष महाविद्यालय मे किये जाते है ।
INTERNAL ASSESSMENTS:- महाविद्यालय द्वारा छात्रो को शैक्षिक प्रगति के मूल्यान्कन हेतु आन्तरिक मूल्यांकन परखो का आयोजन होता है जिससे विद्यार्थी के अध्ययन का मापन होता है । महाविद्यालय मे चर्चाएँ, प्रदर्शनियाँ, महापुरूषो की जयंतियाँ, सामाजिक पर्व एवम त्योहार, राष्ट्रीय उत्सवो आदि भी आयोजित होते है ।
DEPARTMENT ACTIVITIES:- विभिन्न विभाग अपने निर्धारित विष्यो पर वाद-विवाद, भाषण, निबंध, क्विज, काव्यपाठ, गीत, नाटिकाएं, एकाभिनय आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं। इसमें नगर के शिक्षण संस्थानओं से भी विद्यार्थी भाग लेते है । उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाता है ।
GET TOGETHER:- महाविद्यालय के लगभग सभी विभागो के विद्यार्थी स्नेह मिलन के कर्यक्रम आयोजित करते है । विद्यार्थीयो को उन्मुक्त वातावरण प्रदान करना एवम उनमे अनौपचारिक सम्बन्धो का विकास करना, ऎसे कार्यक्रमो का उद्देश्य है । इन कार्यक्रमो का आयोजन एवम संचालन स्वयं विद्यार्थी करते है जिससे उनमे प्रबन्ध कौसल एवम नेतृत्व गुणो क विकास होत है । ऎसि गोष्ठियों से नियमित कार्यो कि एकसरता दूर होती है और शिक्षण के लिए नवीन ताजगी प्राप्त होती है ।
EDUCATION EXCURSIONS:- पुस्तकीय ग्यान के अलावा जीवन की यथार्थ समस्यायो का ग्यान करवाने के निमित विद्यार्थीयो को शैक्षिणक भ्रमण पर ले जाया जाता है । यह एक प्रकार से विद्यालय के बाहर कक्षा है जिसमें स्थानीय स्त्रोतो, स्थानीय पर्यावरण, सामुदायिक केन्द्रो, सामाजिक समस्याओ आदि का वास्तविक ग्यान करवाया जाता है ।