Administration Block


महाविद्दालय की शिक्षा व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन में परोक्ष रूप से मंत्रालयिक इकाई नींव के प्रस्तर की भांति अपना महत्वपुर्ण योगदान रखती है। प्रवेश, नामांकन, परीक्षा, शुल्क, पत्र-व्यवहार इत्यादि औपचारिकताएं पूरी करने में यह इकाई पूर्ण रूपेण कटिबध रहती है। कार्यालय अधीक्षक श्रीराम दाधीच के सन्निध्य में समस्त कर्मचारी अपने मृदु व्यवहार और कार्य तत्परता से विद्दार्थी को वांछित जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं। और उनकी समस्याओं का निदान भी तुरंत प्रभाव से करना अपना कर्तव्य समझते हैं। खुले एवं विशाल कक्ष में स्थापित यह कार्यालय कम्प्यूटरीकृत एवं सुविधाओं से युक्त हैं।