Canteen
महाविद्दालय में स्थित जलपान गृह की स्तरीय व्यवस्था है। यहाँ अल्पाहार से संबंधित शुद्द एवं ताजा खाद्द सामग्री उपलब्ध रहती है। परिसर में स्वच्छता एवं गुणवता पर विषेश ध्यान रखा जाता है। यहाँ कर्मचारियों द्वारा उतम सेवा प्रदान की जाती है।
जलपान गृह में शालीनता बनाये रखना विद्दार्थियों का कर्तव्य है। यहाँ पर व्यर्थ बैठकर शोर करना, गंदगी फैलाना, धूम्रपान करना एवं अल्पाहार का भुगतान न करना दण्डनीय है।