Career Council Cell
महाविद्यालयी शिक्षा के द्वारा विद्यार्थी के व्यक्तित्व को सबल बनाया जाता है ताकि वह कुशल नागरिक बन सकें। इसके साथ उसमें व्यवसायिक कौशलों का विकास भी किया जाता है ताकि सुखमय जीवन जी सके।
आज विद्यार्थी के लिए अकाद्मिक शिक्षा के बाद व्यवसायिक शिक्षा हेतु अनेक कोर्सेज उपलब्ध हैं। ऎसे अनेक मार्ग हैं जिन पर चल कर कोई विद्यार्थी अपने भविष्य की वृति का
निर्धारण कर सकता है पर उनका बुधिमता पुर्ण चयन आवश्यक है। विद्यार्थी की इसी समस्या निवारणार्थ महाविद्यालय में कॅरियर कॉन्सलिंग सैल का गठन किया है, जो
विद्यार्थी को उचित व्यावसायिक निर्देशन या मार्ग निर्देशन देती है।